Posts

Showing posts from March, 2023

मटर पनीर कैसे बनाते है ? Matar Paneer Recipe In Hindi ||Step By Step Photo||

Image
  मटर पनीर कैसे बनाते है? मटर पनीर की शब्जी कैसे बनाते है देशी स्टाइल में… . वैसे तो तो अपने आलू मटर की सब्जी बहुत बार बनाये होंगे लेकिन अगर मटर पनीर बनाने की बात आती है तो हम नहीं बनाते है क्यों हमें ये डाउट होती है कि हम मार्केट के जैसा टेस्ट नहीं बना सकते है | तो सबसे पहले मैं ये कहना चाहूंगी कि ऐसा सोचना बंद कर दीजिये | अगर आप कोशिस करेंगे तो वो आपसे जरूर होगा और अगर डाउट आपको खाना बनाने में है तो मैं तो हु ही…. आपको आसान तरीके से किसी भी खाने बनाने का तरीका बताने के लिए | तो आज मैं आपको मटर पनीर बनाना बताउंगी और इसे आप बहुत ही कम सामान में और कम समय में मार्केट जैसा टेस्टी बना सकते है | तो चलिए देखते है कि इसे कैसे बनाया जाता है और इसे बनाने के लिए हमें किन किन चीझों कि आवश्यकता होगी | इसे बनाने के लिए हमें चाहिए…. सामग्री: पनीर(Paneer): 150 ग्राम मटर(Pea): 100 ग्राम प्याज(Onion): 2 (काट ले) टमाटर(Tomato): 2 (काट ले) हरा मिर्च(Green Chili): 2 अदरक लहसून पेस्ट(Ginger Garlik pest): 4-5 चम्मच तेल(Oil): 50 ग्राम जीरा(Cumin): 1/2 चम्मच मिर्च पाउडर(Red chili powder): 1 चम्मच धनिया प...